Surprise Me!

7 Government Schools To Other Schools Preparing To Merge|पानीपत के 7 सरकारी स्कूलों पर मर्ज की तलवार

2022-08-08 48 Dailymotion

#Haryana #Panipat #School <br />Haryana के Government Schools में घट रहे दाखिले चिंता का विषय बन गए है। अब नौबत यह आ सकती है जिन स्कूलों में मानक यानी 50 से कम बच्चे हैं। उन स्कूलों में नजदीकी सरकारी स्कूलों में Merge किया जा सकता है। इस पर शिक्षा विभाग और सरकार मंथन कर रही है। जल्द ही इस सख्त फैसला लिया जा सकता है। इसके लिए प्रदेश शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से डाटा तलब है किया है। पानीपत से ऐसे 7 स्कूलों के नाम, बच्चों की संख्या ऊपर भेजी गई है, जहां 50 से भी कम बच्चे हैं।

Buy Now on CodeCanyon